मुम्बई: फ्यूचर समूह द्वारा संचालित कोलकाता स्थित कबड्डी फ्रेंचाइजी बंगाल वॉरियर्स ने बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ साझेदारी की घोषणा करता है। पद्म श्री और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता अपनी तंदरुस्ती, परहेज और खेलों के प्रति अपने प्यार के लिए भी बेहद लोकप्रिय हैं। अक्षय कुमार के साथ अपनी नई साझेदारी से बंगाल वॉरियर्स बिल्कुल ताजी और सकारात्मक ऊर्जा से भरी मजबूत टीम लाएगी।

अक्षय कुमार से साथ साझेदारी के बारे में बताते हुए बंगाल वॉरियर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप तरकस ने कहा ‘बहुमुखी अभिनेता होने के साथ अपने बेहद तंदरुस्त दिनचर्या के लिए जाने जानेवाले अक्षय कुमार से बेहतर साझेदार हो ही नहीं सकता था। ये स्वामित्व निश्चित तौर पर टीम के मनोबल और ऊर्जा को बढाएगा, जो सभी खिलाड़ियों को अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने में मददगार होगी। लीग के शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं, ऐसे में मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देता हूं। अच्छी टीम की जीत होगी।’

साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए अक्षय कुमार ने कहा ‘मैं हमेशा ये मानता हूं कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व और स्वास्थ्य के निर्माण में खेल एक अहम भूमिका निभाता है। मैं स्टार स्पोट्र्स की तारीफ करता हूं, जिसने भारत के कोने-कोने में कबड्डी को इतना लोकप्रिय बनाने में मदद की है और कबड्डी जैसे देसी खेल को प्रोत्साहित करने के लिए फ्यूचर समूह से जुड़ने से मुझे बेहद खुशी हो रही है।’

बंगाल वॉरियर्स की नई टीम में जांग-कुन ली, दीपक नरवाल, अनिल कुमार, कुलदीप, मनिंदर सिंह, वीरेन्दर वज़ीर सिंह, विनोद कुमार जैसे मजबूत हमलावर हैं, तो अमिरेश मंडल, संदीप मलिक, सुरजीत, यॉन्ग चांग को, राहुल कुमार, शशांक वानखेड़े जैसे रक्षक और भूपिन्दर सिंह, रान सिंह, रवीन्द्र रमेश कुमावत, श्रीकांत तेवतिया एवं विकास जैसे हरफनमौला खिलाड़ी शामिल हैं।