नितीश के नए गठबंधन पर अखिलेश का ट्वीट

लखनऊ: बिहार में राजनीतिक ड्रामा अपने चरम पर है. जिस बात का डर लालू यादव और उनकी पार्टी को इतने दिनों से सता रहा था, बुधवार को यह बुरा सपना सच में बदल गया. नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दिया और बीजेपी का साथ मिलने के बाद एक बार फिर बिहार में अब एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

बुधवार की शाम के इस एपिसोड पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं आने में देर नहीं लगी. वहीं राजनीतिक खेमे से भी अलग अलग टिप्पणियां बरस रही हैं. इस मामले में सबसे हालिया ट्वीट सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया है जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार की कुछ इस तरह चुटकी ली है – 'ना ना करते, प्यार तुम्हीं से कर बैठे, करना था इंकार मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे.'

बता दें कि अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप की शादी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी से हुई है. अब महागठबंधन के टूटने के बाद नीतीश ने एक बार फिर एनडीए का दामन थाम लिया है.

उधर दिग्विजय सिंह ने बशीर बद्र के एक शेर के साथ बिहार की इस सरगर्मी को बयां किया है. शेर कुछ इस तरह है 'उसी को हक़ है जीने का इस ज़माने में, जो इधर का दिखता रहे और उधर का हो जाए!'