काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए एक बम धमाके में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने कार में बम विस्फोट कर दिया जिसके बाद कई लोग घायल हो गए। बम धमाके में 24 लोगों की मौत हो गई है वहीं घायलों की संख्या भी 10 से बढ़कर 42 हो गई है। धमाका शहर के पश्चिमी हिस्से में डेप्यूटी गवर्मेंट के चीफ एक्सिक्यूटिव मोहम्मद मोहकीक के घर के पास हुआ। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि हमलावर के निशाने पर कौन था। पुलिस ने धमाके की जगह की घेराबंदी कर ली है। वहीं अभी तक किसी संगठन ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

गौरतलब है साल 2017 के आधा गुजर जाने तक अफगानिस्तान में हुए बम धमाकों में 1662 लोग मारे जा चुके हैं। इस बम धमाके से दो हफ्ते पहले आईएस ने भी एक काबुल की एक मस्जिद में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली थी। मस्जिद में हुए बम धमाक में 4 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं यूएन के आंकड़ों के मुताबिक बीते मई महीने में एक ट्रक पर हुए बम धमाके में 150 लोगों की मौत हो गई थी।