लखनऊ: वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने रामनाथ कोविंद को भारत का 14 वां राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश का गौरव बताया है। श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाके से आने वाले रामनाथ कोविंद का बेदाग लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है। श्री कोविंद सच्चे अर्थों में धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले राजनेता हैं।

शिवपाल यादव ने कहा कि अंतरात्मा की आवाज पर सत्ता पक्ष ही नही विपक्ष के भी तमाम सांसदों, विधायकों ने रामनाथ कोविंद को अपना मत देकर देश के इस सर्वोच्च पद पर आसीन किया है। उन्होंने कहा कि श्री कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने से उत्तर प्रदेश की जनता भी गौरान्वित हुयी है। श्री यादव ने कहा कि राम नाथ कोविंद जी के राष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचित होने से दलित वर्ग के सम्मान में भी वृद्धि हुई है।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में शिवपाल सिंह यादव ने कई निर्दलीय विधायकों सहित श्री कोविंद के पक्ष में मतदान किया था।