जापान का येन लिस्ट में सबसे सुरक्षित करेंसी

नई दिल्ली: अगर दुनिया की सबसे सुरक्षित करेंसी के बारे में आपसे पूछा जाए तो, शायद सबका जवाब अमेरिकी डॉलर होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. दुनिया की बड़ी ब्रोक्रिंग फर्म में से एक गोल्डमैन सैक्स के इकोनॉमिस्ट ने अपने एक रिसर्च नोट में सभी पैमानों पर परखने के बाद जापान की करेंसी येन को दुनिया की सबसे सुरक्षित करेंसी है. वहीं, भारत की करेंसी रुपए और चीनी करेंसी युआन को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है.

रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे सुरक्षित करेंसी में सबसे पहला स्थान येन का आता है. वहीं, दूसरे नंबर पर स्विस फ्रैंक और अमेरिकी डॉलर आता है.

गोल्डमैन सैक्स की हालिया रिसर्च नोट की इकोनॉमिस्ट टीम के हेड केविन डेले कहते है कि पिछले 10 साल में दुनिया भर की इकोनॉमी में ग्लोबल एसेट रिस्क बढ़ने के बावजूद जापान की करेंसी येन अपने आप को संभालने में कामयाब रही है. उन्होंने साल 2007 से 2011 और साल 2012 से 2016 तक दो पांच साल की अवधि में 28 देशों, फ्लोटिंग, विकसित और विकसित बाजार की करेंसी बास्केट के रोजना उतार-चाढ़ाव के बाद रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि येन ने ग्लोबल शेयर बाजारों, 10 वर्षीय बॉन्ड यील्ड और क्रूड कीमतों की गिरावट के विपरीत प्रदर्शन किया है.

रिपोर्ट में उदाहरण के जरिए समझा गया है कि साल 2012-2016 के बीच अमेरिकी डॉलर और क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं, साल 2008 की मंदी में जहां डॉलर कई साल के निचले स्तर पर आ गया था. तभी भी येन अपने आप को संभालने में कामयाब रहा.

मैक्सिको की करेंसी पेसो. साउथ अफ्रीका की रैंड. कनाडा और ऑस्ट्रेलिया का डॉलर दुनिया की सबसे रिस्की करेंसी में से एक है.

क्रूड की कीमतें बढ़ने से कनाडा, कोलंबिया और रूस की करेंसी को फायदा होगा. वहीं, इस दौरान अमेरिकी डॉलर और फ्रांस की करेंसी फ्रैंक में गिरावट देखने को मिलेगी.