नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन से विजय माल्‍या जैसे भगोड़ों को भारत को लौटाने को कहा है. मोदी ने जर्मनी के हैम्‍बर्ग शहर में जी-20 देशों के सम्‍मेलन में ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे से मुलाकात के दौरान यह मुद्दा उठाया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर इस मुलाकात में हुई बातचीत की जानकारी दी.

बागले ने लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी यूके की पीएम टेरीजा मे से जी20 से इतर मिले. उन्‍होंने भगोड़े भारतीय आर्थिक अपराधियों को वापस भेजने में यूके को सहयोग करने को कहा.'भारत की यह मांग शराब व्‍यापारी विजय माल्‍या के संदर्भ में है. माल्‍या पर भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ रुपये बकाया है. वे भारत से भागकर लंदन चले गए थे.

इस मामले में भारत के दबाव के बाद माल्‍या को अप्रैल में लंदन पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में वेस्‍टमिंस्‍टर कोर्ट ने उन्‍हें जमानत पर रिहा कर दिया था. इस मामले में छह जुलाई को सुनवाई हुई थी. अब इसमें 14 सितम्‍बर को सुनवाई होनी है.