सत्य प्रकाश संवाददाता

लखनऊ । शुक्रवार राजधानी के हज़रतगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रेस क्लब मे दमन विरोधी मोर्चा के बैनर तले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया । इस कंवेंशन की अध्यक्षता रमेश दीक्षित द्वारा की गयी ।

गौरतलब हो कि लविवि मे 7 जून को हुए हिन्दी स्वराज समारोह मे शिरकत करने जा रहे मुख्यमंत्री की फ्लीट रोककर आन्दोलनकारी छात्रों ने उन्हे काला झंडा दिखाया था जिसमे लविवि के 11 छात्रों की गिरफ्तारी हुई थी जिसके बाद लविवि प्रशासन द्वारा इन छात्रों को लविवि से निष्कासित भी कर दिया गया था ।

दमन विरोधी मोर्चा द्वारा आयोजित छात्रों के सम्मान समारोह का संचालन कर रहे दुर्गेश चौधरी ने कहा कि सभी आन्दोलनकारी साथियों ने कभी नही सोचा था कि मुख्यमंत्री की फ्लीट रोककर इस प्रकार विरोध करने की नौबत आयेगी । दुर्गेश ने कहा कि लविवि आर्थिक तंगी से लगातार जूझ रहा है ।छात्रों को बैठने के लिये टूटी हुई मेजे हैं मेस मे पौष्टिक खाना नही है साथ ही छात्रों की उत्तम शिक्षा के लिये संसाधन नही है ऐसे मे लविवि द्वारा हिन्दी स्वराज समारोह का आयोजन इस बड़े स्तर पर करना धन की बर्बादी है ।

हिन्दी स्वराज समारोह के विरोध को लेकर राज्यपाल से मिलने का भी किया प्रयास

लविवि द्वारा आर्थिक तंगी से जूझने के बाद भी बड़े स्तर पर समारोह का आयोजन करने का विरोध करते हुए लविवि के छात्रनेताओं और अन्य छात्रों ने राज्यपाल से भी मिलने की भी कोशिश भी की थी परन्तु उनके द्वारा इस सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार का उत्तर नही दिया गया जिसके बाद सभी छात्रों ने लविवि के वाईस चांस्लर एस पी सिंह से भी शिकायत की थी परन्तु इस सम्बन्ध मे उनके द्वारा भी कोई जवाब नही दिया गया ।

सुनवाई न होने के चलते मुख्यमंत्री का किया विरोध

सभी छात्रनेताओं द्वारा आर्थिक तंगी से जूझ रहे लविवि मे हिन्दी स्वराज समारोह के विरोध और धन बर्बादी सम्बन्ध मे कुलाधिपति और कुलपति द्वारा सुनवाई न होने के चलते छात्रों के इस विरोध ने आंदोलन का रुप ले लिया ।

प्रेस क्लब से हुई गिरफ्तारी की भी हुई आलोचना

प्रेस क्लब से हाल मे हुई पूर्व आईपीएस व आईजी दारा पूरी और एनसी पी के प्रदेश अध्यक्ष समेत 8 लोगो गिरफ्तारी की भी आलोचना की ,यह भी कहा गया की आजादी से अब तक के वर्षों मे ऐसा कभी नही हुआ और इस घटना ने लोकतंत्र को बहुत आहात किया है ।

विरोध की चिंगारी ने भड़का दी आंदोलन की आग

आयोजित आन्दोलनकारी छात्रों के सम्मान समारोह मे यह दुर्गेश चौधरी ने यह कहा कि 7 जून से शुरू हुआ यह आंदोलन आज 7 जुलाई तक चलता चला आया जिसमे कार्यक्रम के विरोध से लेकर छात्रों के बहाली तक अनेकों बार छात्रों की गिरफ्तारी का सिलसिला चलता रहा । जिसमे कुल 42 छात्रों की गिरफ्तारी की गयी ।

छात्रों द्वारा निम्न प्रकार से किया गया विरोध

7 जून – मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने वाले छात्रों 11 छात्रों की गिरफ्तारी
12 जून – गिरफ्तार हुए छात्रों के लिये मशाल जलाकर प्रशासन का विरोध
14 जून – विश्व विद्यालय परिसर मे गिरफ्तार हुए छात्रों को लविवि द्वारा निष्कासित करने की बहाली ।
15 जून – केकेसी विद्यालय के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन
16 जून – राजभवन के बाहर छात्रों की बहाली के लिये विरोध प्रदर्शन ,तीन गिरफ्तार हुए
19 जून – लविवि परिसर मे पुन : विरोध किया गया जिसमे छात्रों को गिरफ्तार किया गया ।
21 जून – योगा दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम से पूर्व 22 लोगो की गिरफ्तारी हुई ।

दमन विरोधी मोर्चा द्वारा रमेश दीक्षित की अध्यक्षता मे हुए गिरफ्तार छात्रों के सम्मान समारोह मे छात्रों सहित शिया पी जी कालेज के मासकॉम के हेड प्रदीप शर्मा ,रिहायी मंच से मोo शुएब महिलाफेडरेशन की आशा मिश्रा समस्त छात्र नेता मौजूद रहे ।