पटना: लालू प्रसाद के ठिकानों फर सीबीआई की छापेमारी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों की राजगीर में बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और डीजीपी पीके ठाकुर के साथ जदयू के प्रवक्ताओं को भी बुलाया गया है. इसके अलावा राज्यभर में पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है.

आपको बता दें कि स्वास्थ्य लाभ के लिए सीएम फिलहाल राजगीर प्रवास पर है. पिछले चार दिनों उनकी तबयीत खराब है और वो किसी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

उधर, राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने लालू प्रसाद के ठिकानों पर सीबीआई के छापे को लोकतंत्र का काला दिन करार दिया है. उन्होंने कहा कि हमलोग डरने वाले नहीं हैं. कानूनी और राजनीति तरीके से हमलोग लड़ाई लड़ेगे.

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. और नीतीश कुमार पूरे मुद्दे पर चुप नहीं बैठ सकते हैं. उनका अपना स्टैंड क्लीयर करना चाहिए.