नई दिल्ली: अगर आपने भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराया है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. SBI ने एक साल के लिए एक करोड़ से कम राशि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को घटाकर 6.75 फीसदी कर दिया है. यह दर सात साल के निचले स्तर पर है.

एसबीआई के इस कदम के साथ ही यह ब्याज दर साल 2010 की स्थिति में आ गई है. जुलाई में की गई इस कटौती के बाद 1 साल से लेकर 455 दिनों के बीच की अवधि पर जमा राशि की दर 40 बेसिस प्वाइंट गिरकर 6.5 फीसदी हो गई है. हालांकि, 456 दिन से लेकर दो साल के बीच अवधि के जमा में 0.25 फीसदी की गिरावट के बाद नई दर 6.5 फीसद हो गई है.

पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे सरकारी बैंक 6.8 फीसदी और 6.9 फीसदी ब्याज दर देने का वादा कर रहे हैं. 75 लाख रुपए से अधिक के होम लोन पर 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर 8.55 फीसदी और महिलाओं के लिए 8.6 फीसदी की दर से लोन दिए जाने के बीच जमा दरों में कटौती की गई है. आपको बता दें कि कि निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई और एचडीएफसी अभी भी एक साल के जमा दर पर 6.9 फीसद की दर से ब्याज दे रहे हैं.