लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी, लखनऊ महानगर के द्वारा भारतीय जन संघ
के संस्थापक अमर शहीद डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर पार्क रोड
स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में पुष्पांजलि का कार्यक्रम
आयोजित किया गया। माननीय राज्यपाल राम नाईक, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा
सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित
की। कार्यकर्ताओं ने ‘‘जहां हुये बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है जो
कश्मीर हमारा है वह सारे का सारा है’’ के गगन भेदी नारे भी लगाये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल राम नाईक ने अपने सम्बोधन में
कहा कि आज अमर शहीद डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है। सभी
कार्यकर्ताओं को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के महान बलिदान एवं उनके
द्वारा राष्ट्रहित में किये हुये कार्याे को याद दिलाया हम सबको उनके
बताये हुये मार्ग को अपनाना चाहिए। एक देश में दो प्रधान दो विधान दो
निशान नही चलने देने का नारा देकर उन्होंने कश्मीर समस्या से समाधान के
लिये निरन्तर संघर्ष किया।

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि डा. मुखर्जी छोटी सी उम्र में
भारतीय राजनैतिक बुलन्दियों को छुआ वह महान शिक्षाविद् व चिन्तक थे
उन्होंने कश्मीर की समस्या के हल के लिये अपने प्राणों की आहूती दी हम सब
उन्हें शत्-शत् नमन करते हैं। डा. मुखर्जी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर
आदर्शन कार्यकर्ता बनने की एवं राष्ट्र हित में योगदान करने की अपील की।
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर महापौर सुरेश अवस्थी, महामंत्री
त्रिलोक सिंह अधिकारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह, उपाध्यक्ष सुनील
यादव गुड्डू, अनुराग मिश्रा अन्नू, सुधीर एस. हलवासिया, मंत्री जया
शुक्ला, सीमा स्वर्णकार, नीलमबाला प्रजापति, पार्षद नागेन्द्र सिंह,
साकेत शर्मा, हरसरनलाल गुप्ता, रंजीत सिंह, सौरभ सिंह मोनू, मण्डल
अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, यूएन पाण्डेय, दीपक सोनकर, प्रमोद सिंह,
नरेन्द्र शर्मा, शिवशंकर शर्मा, बीना गुप्ता, अंजली त्रिपाठी, जेपी
पाण्डेय, संतोष सक्सेना, खुर्शीद आलम, दीपक शुक्ला, अंकित गुप्ता आदि
अनेकों कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। यह जानकारी महानगर
महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने दी