सुलतानपुर। नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने प्रापर्टी डीलर
और उसके बेटे पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि
पुलिस ने यदि सक्रियता नही दिखाई तो इस प्रकरण में टकराव की सम्भावना से
इंकार नही किया जा सकता है।

मामला कोतवाली नगर के ताजपुर गांव का है। यहां के रहने वाले रसीद
की 15 वर्षीय बेटी गुलनाज (दोनों काल्पनिक नाम) गायब हो गयी। काफी खोजबीन
के बाद बहादुरपुर के रहने वाले प्रापर्टी डीलर मोलई और उसके बेटे कल्लू
की संलिप्तता सामने आयी। दर्जनों लोगों ने कोतवाली नगर पहुंच मुकदमा दर्ज
कराने के लिए तहरीर दिया। हरकत में आने के बाद पुलिस ने प्रापर्टी डीलर
समेत अन्य आरोपियों के विरूद्ध नाबालिग के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया
है। कोतवाली पुलिस का दावा है कि जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।
युवती को ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार

नगर कोतवाली पुलिस ने फैजाबाद जिले के रहने वाले रोहित वर्मा को एक लड़की
की वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पता चला
है कि पूना में रहने के दौरान रोहित ने दुराचार कर वीडियों बनाया था।
जिसके बूते वह लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था। हालाकि यह भी प्रकाश में आया
है कि शुक्रवार को रोहित लड़की के बुलावे पर सुलतानपुर पहुंचा था। इस
दौरान परिजनों ने उसे पकड़ लिया।

जल्द होगी गिरफ्तारी

प्रभारी कोतवाल अजय ने बताया कि जल्द ही प्रापर्टी डीलर और अन्य आरोपियों
को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरे मामले में रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कर मामले की तफ्तीश पूना भेज दी गयी है। वजह यह है कि दुराचार का
घटनास्थल पूना है।