लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के हालात में चिंतित सपा संरक्षक और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि वहां हालत सामान्य करने के ‌लिए केंद्र सरकार को सेना को पूरी छूट देनी चाहिए.

ईद के मौके पर लखनऊ के ऐशबाग की ईदगाह पहुंचे मुलायम ने कहा कि सेना को कश्मीर में शांति बहाली और अलगाववादियों से सख्ती से निपटने के लिए पूरी छूट दिए जाने की जरूरत है.

कश्मीर में इन दिनों पथराव की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. हर साल की तरह इस साल भी मुलायम ऐशबाग की ईदगाह पहुंचे, हालांकि इस बार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके साथ नहीं थे. अखिलेश के जाने के बाद मुलायम ईदगाह पहुंचे.

दरअसल राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मुलायम एनडीए के पक्ष में समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं, वहीं अखिलेश ने यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन दिया है.