नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजनीतिक दलों की ओर से दी जाने वाली इफ्तार पार्टी को नौटंकी बताया है. उन्‍होंने कहा कि ये नौटंकी करने की जरूरत क्‍या है? गिरिराज सिंह पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं.

रोजा इफ्तार से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, 'हम उस धर्म का निरादर नहीं करते. मैं बधाई देता हूं मुस्लिम भाइयों को. लेकिन क्‍या जरूरत है मुझे इफ्तार करने की. मुबारक हो उनको. हम बधाई देते हैं उनको. लेकिन क्‍या जरूरत है ये नौटंकी करने की?'

गिरिराज ने साथ ही कहा कि मुस्लिमों को वोट बैंक समझा जाता है, इसलिए इफ्तार पार्टी दी जाती है. उन्‍होंने कहा कि हिंदू भी जिस दिन वोट बैंक बन जाएगा, उस दिन उनके लिए भी कार्यक्रम होने लग जाएंगे.

राजनेताओं की इफ्तार पार्टी देने के ट्रेंड देने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इसलिए मैंने कहा तुष्‍टीकरण हो रहा है. हिंदू जिस दिन वोट बैंक बन जाएगा उस दिन देखिएगा ये लोग त्रिपुंड और टीका लगाकर हिंदू धर्म को मनाने लगेंगे और बुलाने लगेंगे. लोगों ने हिंदू धर्म को विभाजित कर दिया इसलिए ऐसा नहीं हो पा रहा है. जिस दिन हिंदू वोट बैंक बन जाएगा फिर देखिएगा.'