नई दिल्ली: कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मियों शहीद हुए हैं. आतंकियों की गोली से एक एसएचओ के भी शहीद होने का खबर है. खबरों के मुताबिक अनंतनाग के अचाबल में घात लगाकर ये हमला किया गया.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस पार्टी पर यह हमला उस वक्त हुआ जब पुलिसकर्मी जिप्सी में सवार होकर वहां से गुजर रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह साउथ कश्मीर के बिजबहेड़ा इलाके में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी. सुरक्षा बलों ने लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू समेत दो आतंकियों को मार गिराया है. समझा जाता है कि इस बौखलाहट में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया.

अधिकारियों ने बताया कि एक घर में तीन आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना सहित सुरक्षा बलों ने अरवानी गांव के मलिक मोहल्ले में एक घर की घेराबंदी की जिसके बाद आज सुबह मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने सुबह आठ बजे घर की घेराबंदी की और दो घंटे तक इंतजार किया लेकिन 10 बजे घर से पहली गोली चली. अधिकारियों ने बताया कि पांच लोगों को पेलेट गन के छर्रे तब लगे जब उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान में बाधा डालने की कोशिश की.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों की फायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई जबकि इस गोलीबारी में 6 अन्य लोग घायल हो गए थे.