नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित अखबार नेशनल हेरल्ड सोमवार (12 जून) को कर्नाटक के बेंगलुरु में दोबारा लॉन्च किया गया। जवाहरलाल नेहरू द्वारा 1938 में शुरू किया गया ये अखबार अब साप्ताहिक रूप से प्रकाशित होगा। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आजादी की 70वीं वर्षगाठ के मौके पर नेशनल हेरल्ड की एक विशेष स्मारिका भी लॉन्च की।
सोमवार को कांग्रेस ने “इंडिया एट क्रॉसरोड्स: 70 ईयर्स ऑफ इंडिपेंडेंस” नामक स्मारिका लॉन्च की। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने नेशनल हेरल्ड के रीलॉन्च से जुड़े ट्वीट किए। नेशनल हेरल्ड का ऑनलाइन संस्करण पिछले साल ही लॉन्च हो गया था। साप्ताहिक अखबार के रूप में लॉन्च किए जाने के मौके पर नेशनल हेरल्ड ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का एक साक्षात्कार भी प्रकाशित किया है। साल 2008 में नेशनल हेरल्ड करीब 90 करोड़ कर्ज में डूब जाने के कारण बंद हो गया था। नेशनल हेरल्ड के संपादन की जिम्मेदारी आउटलुक हिन्दी के पूर्व संपादक नीलाभ मिश्रा को सौंपी गई है।