लखनऊ : महेश्वरी समाज के सप्त दिवसीय वंशोत्पति दिवस (महेश नवमी) का भव्य समापन किया गया। यह कार्यक्रम श्री सनातन धर्म मंदिर, सी-ब्लॉक मानसरोवर गार्डन में हुआ। इस अवसर पर अनंत श्री विभूषित श्रीमद्जगद्गुरू रामातिकिंकर जी महाराज ने सप्त दिवसीय शिवपुराण कथा की अमृत वर्षा की । कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन ने किया । यह कार्यक्रम 3 जून से 9 जून तक चला । इस कार्यक्रम का लाभ हजारों भक्तों ने प्रतिदिन कथा पांडाल में पहुंचकर धार्मिक लाभ लिया । इस मौके पर श्याम जी सोनी (राष्ट्रीय सभापति अ.भा.मा. महासभा), मोतीनगर के विधायक शिवचरन गोयल, प्रतिभा जाजू, अशोक सोमानी(उपाध्याक्ष, उत्तरांचल- अ.भा.मा. महासभा), डॉ. अमित महेश्वरी (सह सचिव, उत्तरांचल- अ.भा.मा. युवा संगठन), शर्मीला जी राठी, कांता जी गगरानी, कौशल्या जी गट्टानी, शोभा जी सादानी सहित तमाम गणमान्य अतिथिगण मौजूद रहे।

प्रतिवर्ष ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को माहेश्वरी समाज अपना वंशोत्पत्ति दिवस (महेश नवमी) मनाता है । इस वर्ष यह तिथि 3 जून की थी तथा मान्यता अनुसार इस वर्ष यह माहेश्वरी समाज का 5150 वां उत्पत्ति दिवस था। दिल्ली में इस वर्ष महेश नवमी के निमित्त दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में सप्त दिवसीय बहुआयामी अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया । आध्यात्मिकता के साथ सामाजिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य चेचना और राष्ट्र चेतना के विभिन्न बहु रंगीय कार्यक्रमों से युक्त सप्त दिवसीय कार्यकआम का आज भव्य समापन हुआ ।

इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्षा किरण लढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम में महेश्वरी समाज के अतिरिक्त अन्य समाज के भी हजारों लोग सम्मिलित हुए । किरण लढ़ा के अनुसार दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में आठ क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला संगठन कार्यरत है । सभी के सामूहिक प्रयासों से इस भव्य आयोजन का सफल निष्पादन हुआ ।

इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन की सचिव श्यामा भांगड़िया ने बताया कि शिवपुराण कथा का आयोजन हर वर्ष बड़े ही धूम-धाम से करते हैं । इस कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज एवं अन्य वर्गों के भक्तगण बड़ी संख्या में सम्मिलित होते हैं । इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक विषयों को नाट्य रूपांतरण के जरिये लोगों को जागरूक किया जाता है ।

दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन ने बहूउद्देशीय सामाजिक व राष्ट्रीय उत्थान हेतु इस सृजनात्मक कार्यक्रम की संरचना की आध्यात्मिक, सामाजिक व राष्ट्रीय मुद्दों पर समाज को एकत्रित कर एक रूप किया जा सके । युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों, वेदों, शास्त्रों से अवगत कराया जाय ।

कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्याम सुन्दर लढ़ा, सूरज बिदादा, रमेश लढ़ा, अमरचन्द्र रांदड़, काबरा परिवार, मानसरोवर गार्डन, श्याम रांदड़, जाजू परिवार, मानसरावर गार्डन। विशेष सहयोगी नवल झंवर, प्रदीप करनानी, महेश परवाल, रमाकांत मान्धना, घनश्याम भतड़ा, अनिल भक्कड़, सुनील भक्कड़ । अन्य यजमान घनश्याम सारड़ा, रमेश दमानी, अनिल सारड़ा, गौरीशंकर लढ़ा, भगवती मंत्री, ओम प्रकाश बाहेती, अशोक बिरला, कैलाश सारड़ा, श्रीकांत बांगड़, श्याम चाण्डक उपस्थित थे ।

दिल्ली प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के पदाधिकारी, अध्यक्ष किरण लढ़ा, सचिव श्यामा भांगड़िया, कोषाध्यक्ष राधा चाण्डक, संरक्षक मंडल शर्मीला राठी, विनीता बियानी, मंजू मानधना, परामर्श समिति प्रतिभा जाजू, आशा जैथलिया, सरोज दरगड़, नीता महेश्वरी, ममता बागड़ी, निवर्तमान अध्यक्ष उमा झंवर, संगठन मंत्री, सुनीता मून्दड़ा, प्रचार-प्रसार मंत्री उमा सोनी, प्रकल्प प्रमुख राजश्री मोहता, सांस्कृतिक मंत्री मधु मून्दड़ा, उपाध्यक्ष बबीता माहेश्वरी, आशा रान्दड़ा, पूनम तोषनीवाल, सुधा डागा, सह सचिव सुनीता झंवर, इंदु लढ़ा, अंजू सोमानी,वीणा काबरा ने बड़े ही सुन्दर तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया ।