लंदन: द ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे श्रीलंका ने अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर आठ गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

उसकी तरफ से दनुष्का गुणाथिलाका ने 76 और कुशल मेंडिस ने 89 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी की जो श्रीलंका के लिए निर्णायक साबित रही. कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली.

इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (125) की बेहतरीन शतकीय पारी और रोहित शर्मा (78) तथा महेंद्र सिंह धौनी (63) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 321 रन बनाए थे.