लखनऊ । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने सीतापुर शहर में मंगलवार को
एक कारोबारी समेत परिवार के तीन लोगों की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या पर योगी
सरकार को घेरते हुए कहा है कि तमाम दावों के बावजूद प्रदेश की कानून-व्यवस्था
संभाले नहीं संभल रही है।
पार्टी राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि अपराधी बेखौफ होकर पूरे प्रदेश में
हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटना से पहले मथुरा,
गोरखपुर, जेवर (गौतमबुद्ध नगर), बरेली में भी सनसनीखेज घटनाएं हुई हैं। डकैती
से परेशान सर्राफा व्यापारियों को हाल ही में पूरे सूबे में कारोबार बंद रखकर
विरोध प्रकट करना पड़ा। लेकिन योगी सरकार ठोस कार्रवाई करने की जगह कोरी
बयानबाजी में लगी है। माले नेता ने सवाल किया कि सपा-बसपा के जंगलराज की जगह
भाजपा के कानून का राज लाने के वादे का क्या हुआ। आखिर योगी सरकार 100 दिन पूरे
होने पर किस बात का अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी।
इस बीच, भाजपा शासित मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में आंदोलनकारी
छह किसानों के मारे जाने की घटना की भाकपा (माले) ने कड़ी निंदा की है। इसके
विरोध में माले से संबद्ध अखिल भारतीय किसान महासभा की उ. प्र. इकाई ने आठ जून
को जिला मुख्यालयों पर प्रतिवाद करने का आह्वान किया है।