लखनऊ। समाधानपुर, डीएसडी क्लब व कालेवीर बाबा क्लब, मोहनलालगंज इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) में नाकआउट मुकाबलों (राउंड-32) के सातवें दिन अपने-अपने मैच जीतते हुए अंतिम 16 में जगह बनाई।

अभिषेक व बंशु के अर्धशतक से जीता समाधानपुर

डा.अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में खेले गए मैच में समाधानपुर ने जयकर इलेवन को 82 रन से हराया। समाधानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। टीम से अभिषेक (68 रन, 29 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) व बंशु (51 रन, 34 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ा। जयकर इलेवन से विख्यात ने दो ओवर में 24 रन व अनिकेश ने 32 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जयकर इलेवन 10.1 ओवर में 70 रन ही बना सका। अनिकेश ने सर्वाधिक 16 रन व रोहित ने 11 रन जोड़े। समाधानपुर से सत्यप्रकाश ने तीन ओवर में 19 रन देकर चार तथा मनीष ने तीन ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

डीएसडी ने आइडियल क्लब को दी मात

दूसरे मैच में डीएसडी क्लब ने आइडियल क्लब को 50 रन से मात दी। डीएसडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। महेश व विशाल ने 29-29 रन जोड़े। आइडियल क्लब से शमीम ने दो ओवर में 19 रन देकर तीन और शुभम ने दो ओवर में 20 रन देकर एक विकेट झटका। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आइडियल क्लब निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 78 रन ही बना पाया। सतीश ने 20 व फैजल ने 19 रन जोड़े लेकिन टीम की हार को टाल न सके। डीएसडी से दीपू ने एक ओवर में सात रन देकर तीन व शोतशोबे ने दो ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए।

गेंदबाजों ने कालेवीर बाबा क्लब को दिलाई जीत

तीसरे मैच में कालेवीर बाबा क्लब मोहनलालगंज ने चैंपियन इलेवन को 31 रन से मात दी। कालेवीर बाबा क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जावेद (44 रन, 32 गेंद) व नीरज (26 रन, 12 गेंद) की पारियों की सहायता से निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। चैंपियन इलेवन से आलोक ने दो ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए। प्रशांत को एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चैंपियन इलेवन 9.4 ओवर में 57 रन ही बना सका। प्रभास (10) ही दहाई पार कर सके। कालेवीर बाबा क्लब से आलोक ने दो ओवर में आठ रन व प्रभात ने दो ओवर में 12 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।