श्रेणियाँ: लखनऊ

योगी सरकार के 75 दिन दलित उत्पीड़न, बलात्कार व सांप्रदायिक भेदभाव के : सुधाकर

लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने प्रदेश में आदित्यनाथ योगी सरकार के 75 दिन पूरे होने पर कहा है कि गुजरे ढाई महीने दलित उत्पीड़न, बलात्कार व सांप्रदायिक भेदभाव के रहे हैं। कानून-व्यवस्था के नाम पर आई योगी सरकार में यदि किसी चीज का अता-पता नहीं है, तो वह खुद कानून-व्यवस्था ही है। इसके अलावा, सरकार द्वारा जोर-शोर से घोषित की गई किसान कर्जमाफी की गाइडलाइन का क्या हुआ- ढाई महीने बाद भी यह स्पष्ट नहीं है।

ये बातें भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने आज यहां एक प्रेसवार्ता में कही। वे लेनिन पुस्तक केंद्र में पत्र-प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सहारनपुर के शब्बीरपुर में पांच मई को दलितों पर ठाकुर जाति के सामंतों का जानलेवा हमला हुआ, दलितों के घर जलाये गये। पांच मई की घटना के बाद भी उन पर हिंसक हमले हुए। लेकिन पीड़ित दलितों को न्याय नहीं मिला है। योगी सरकार दबंग हमलावरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के बजाय उनके पक्ष में झुकी नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में दलित असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शब्बीरपुर घटना में भाकपा (माले) नेताओं को घटनास्थल पर जाने को प्रशासन ने अनुमति नही दी, इसके बावजूद माले राज्य कमेटी का जांच दल आठ मई को वहां पहुंचा और पीड़ितों से मुलाकात की। भाकपा (माले) सहारनपुर की घटना पर न्याय और लोकतंत्र के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

राज्य सचिव ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में हाई वे के निकट जेवर में स्क्रैप (कबाड़) व्यापारी के परिवार की महिलाओं के साथ गैंगरेप व हत्या की 25 मई की खौफनाक घटना योगी सरकार में कानून-व्यवस्था की हालत बताने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में मंडुआडीह थानाक्षेत्र में बीती 11 मई को छह साल की नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ और थानाघ्यक्ष ने सभी दुराचारियों को पकड़ने की बात तो दूर, घटना की सही एफआईआर तक दर्ज नहीं की। रामपुर जिले के टांडा में सड़क मार्ग से जा रही दो लड़कियों का दर्जन भर से ऊपर शोहदों ने बीच रास्ते यौन उत्पीड़न किया। लखनऊ से जा रही सहारनपुर एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में युवती के साथ बलात्कार हुआ। ये घटनायें तो बानगी हैं, हालत यह है कि नाबालिग बच्चियों के साथ सामूहिक दुराचार व महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं सूबे में उफान पर हैं।

माले नेता सुधाकर यादव ने कहा कि खुद भाजपा के लोग प्रदेश में कानून-व्यवस्था को हाथ में ले रहे हैं और योगी सरकार उनपर कार्रवाई से बच रही है। सहारनपुर में अंबेदकर शोभायात्रा के नाम पर बिना अनुमति जुलूस निकालने और एसएसपी के आवास पर हमला करने वाले भाजपा नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टे एसएसपी का ही तबादला कर दिया गया। योगी सरकार के इस तरह के व्यवहार से हमलावरों, दबंगों और सामंती ताकतों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। गौरक्षा की आड़ में भगवा गुंडागर्दी हो रही है।
माले राज्य सचिव ने कहा कि सूबे में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर कुरैशी समाज के लोगों के साथ सांप्रदायिक आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। नए बूचड़खाने खोलने, मीट व्यापारियों को लाइसेंस जारी करने संबंधी इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को लागू करने के बजाय मीट व्यापार से जुड़े कुरैशी समाज के लाखों परिवारों को भुखमरी के कगार पर पहुंचा दिया गया है। यही नहीं, प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार वैध-अवैध बूचड़खानों के नाम पर और पशु वध रोकने संबंधी ताजा केंद्रीय अधिसूचना (जिस पर मद्रास हाईकोर्ट ने चार हफ्ते की रोक लगा दी है) के जरिये नागरिकों के भोजन व्यवहार पर मनमाना नियंत्रण लागू कर संविधान प्रदत्त अधिकारो की खिल्ली उड़ा रही है।

माले नेता ने कहा कि योगी सरकार में लोकतंत्र की स्थिति यह है कि शांतपूर्ण तरीके से आंदोलन करने वाले, गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले वामपंथी दलों, जनसंगठनों के नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके प्रमाण के तौर पर उन्होंने कहा कि वाराणसी के मंडुआडीह गैंगरेप में पीड़िता को न्याय दिलाने की आवाज उठाने वाले माले व ऐपवा नेताओं को ही प्रशासन ने झूठे मुकदमे में फंसा दिया। यही नहीं, मांस व्यापारियों को राहत देने वाले हाईकोर्ट के आदेश को लागू कराने की मांग पर प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता करने गए माले जिला प्रभारी मनीष शर्मा को वाराणसी के जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय मे पुलिस बुलाकर जेल भेजवा दिया और अभद्र व्यवहार किया।

माले राज्य सचिव ने कहा कि सहारनपुर घटना समेत उपर्युक्त मुद्दों पर भाकपा (माले) 15 जून को राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदेश स्तरीय महाधरना आयोजित करेगी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य प्रमुख रुप से भाग लेंगे। प्रेसवार्ता में माले जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर भी मौजूद थे।

Share

हाल की खबर

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024