श्रेणियाँ: कारोबार

भारत की वृद्धि दर 5.5 फीसदी पर लौट आयी है: अर्थशास्‍त्री

नई दिल्ली: भारतीय मूल के एक जानेमाने अर्थशास्त्री ने दावा किया है कि भारत सात फीसद सलाना की दर से वृद्धि नहीं कर रहा है जैसा कि सरकार ने दावा किया है। अर्थशास्त्री के मुताबिक कई अहम् क्षेत्रों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। मेर्टन कॉलेज, ऑक्सफोर्ड के एमरिट्स फेलो और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के रीडर एमरिट्स ने यहां कहा कि उनका (भारत का राष्ट्रीय खाता) दर्शाता है कि भारत सात फीसद की दर से वृद्धि कर रहा है। लेकिन कई अन्य अर्थशास्त्रियों के साथ मैं भी इस राष्ट्रीय लेखे जोखे पर विश्वास नहीं करता हूं। उसमें 2011 में तब्दीली की गयी थी। ‘इंडियाज लोंग रोड– द सर्च ऑफ प्रोस्पेरिटी’ के लेखक जोशी ने आरोप लगाया कि भारत की वृद्धि दर 5.5 फीसदी पर लौट आयी है लेकिन उसके राष्ट्रीय खाते इसकी कहीं ज्यादा सुहावनी तस्वीर पेश की गयी है। कार्नेजी इंडोमेंट फोर इंटरनेशनल पीस द्वारा आयोजित परिचर्चा के दौरान शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक और लंदन में रहने वाले अर्थशास्त्री ने अपनी बात साबित करने के लिए कई कारण दिए।

उन्होंने कहा कि मैं एक बात कहूंगा, (भारत का राष्ट्रीय खाता) एक मात्र ऐसी जगह है जहां आप सात फीसद वृद्धि देख सकते हैं। आपको यह कहीं और नजर नहीं आ सकती है। यदि आप निर्यात और आयात देखते हैं तो वे बिल्कुल सपाट हैं। ये कम हुये हैं या बराबर रहे अथवा बहुत धीमी वृद्धि हुई। यदि आप संगठित क्षेत्र में रोजगार पर नजर डाले तो वहां ठहराव है। उन्होंने कहा कि यदि आप औद्योगिक उत्पादन पर नजर डालें तो यह बहुत धीमी रफ्तार से बढ़ रहा है। यदि आप बैंक क्रेडिट पर नजर दौड़ाते हैं तो यह बहुत धीमी वृद्धि कर रहा है। हाल के वर्षों में उद्योगों में बैंक क्रेडिट बहुत सुस्त रफ्तार से बढ़ा है।

जोशी ने कहा कि और खासकर यदि आप निवेश को देखते हैं तो यह बैठ गया है। निवेश अनुपात जो 2011 में जीडीपी का 34 फीसद था, अब जीडीपी का 27 फीसद है। अतएव निवेश वाकई लुढक गया है। ऐसे में यह विश्वास करना मुश्किल है कि राष्ट्रीय आय सात फीसद सलाना दर से वृद्धि कर रही है। सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रवृतियों के तहत भारत में अगले 25 सालों तक सात से नौ फीसद की वृद्धि होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश द्वारा सात से नौ प्रतिशत दीर्घकालिक वृद्धि दर हासिल करने का कमाल कभी कभार ही होता है। मौजूदा रच्च्ख से नहीं। तब तक नहीं हो सकता जब तक कि हम सभी मिलकर काम नहीं करेंगे। हम संभवत: 5 से 5.5 प्रतिशत सालाना की दर से लगातार बढ़ सकते हैं। जोशी ने कहा कि इस तरह का अद्भुत कार्य कदाचित ही होता है। यह काम तीन देशों ने ही किया है और वो हैं चीन, दक्षिण कोरिया और ताइवान और शायद सिंगापुर।

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024