लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष गैरूल हसन रिज़वी ने आज राजभवन में शिष्टाचारिक भेंट

राज्यपाल ने भेंट के दौरान श्री रिज़वी को बधाई देते हुये कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि वे उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं और उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं के बारे में ज्यादा करीब से जानते हैं। राज्यपाल ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संवाद के माध्यम से बहुत सारी समस्याओं का निदान किया जा सकता है।

श्री नाईक ने कहा कि केन्द्रीय एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के आपसी समन्वय से अल्पसंख्यक समाज को अपेक्षित लाभ मिल सकता है। आयोग की नीतियों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो ताकि आम समाज उससे जुड़ाव महसूस करे। केन्द्र एवं राज्य सरकार की अनेक ऐसी योजनायें हैं जिससे ऐसे समाज को सीधे लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिये केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में आयोग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।