सुलतानपुर। शाम की दवा पीना और खरीदना महंगा पड़ गया। एसपी के निर्देशन
में टीम ने जिले भर से सैकड़ों शराबियों को पकड़ा गया। इस कार्यवाही की जद
में कई शरीफजादे भी आ गए। पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कम्प मचा रहा।

पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय के निर्देशन में शराबी-कबाबी अभियान
चलाया गया। जिसमें टीम गठित कर 38 थाना प्रभारियों और प्रभारी निरीक्षकों
को शामिल किया गया था। रविवार की शाम होते ही पुलिस टीम शराबियों को
पकड़ने के लिए निकल पड़ी। पुलिस की छापेमारी में रात करीब 10 तक जिले भर से
585 लोगों को पकड़ा गया। यहां तक कि पुलिस टीम ने खरीदारी करने वालों को
भी नही बख्शा। शराब की दुकानों पर भी छापेमारी की गयी। होटल-ढाबों पर भी
पुलिस का डंडा चला। पुलिस की इस कार्यवाही से जिले भर के शराबियों में
हड़कम्प मचा रहा। नगर कोतवाली में पुलिस ने 98 शराबियों को पकड़ा गया। पकड़े
गए शराबियों को दफा 34 के तहत चालान कर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

मौत पर जागा था पुलिस प्रशासन

पुलिस ने यह अभियान जिले में शराब पीकर अपराध पर नियंत्रण के लिए चलाया
है। बीते 20 मई को अखंडनगर थाना क्षेत्र के ख्वाजापुर निवासी श्रीराम के
सिर पर शराब के नशे में मिन्टू ने बोतल से प्रहार कर दिया था। जिससे उसकी
मौत हो गयी थी। इसके अलावा शराब के नशे में धुत होकर अश्लील हरकत भी करते
है।

कुछ ज्यादा ही उत्साहित रही पुलिस

शराबी-कबाबी अभियान में एसपी का निर्देश पाते ही वर्दीधारी कुछ ज्यादा ही
उत्साहित हो गए थे। खरीदार और दुकानदारों को भी अपमानित होना पड़ा। कई
दुकानदारों ने आबकारी अधिकारी से मौखिक शिकायत कर पुुलिस के खिलाफ
कार्यवाही की मांग किया। आबकारी अधिकारी का कहना है कि लिखित शिकायत
मिलने के बाद कार्यवाही होगी।