मुंबई: मुंबई इंडियंस ने लो स्कोर बनाने के बावजूद रोमांचक मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को सिर्फ 1 रन से हराकर कर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। 130 रनों का पीछा करते हुए पुणे मैच के बिल्कुल नजदीक पहुंचकर भी हार गए। हालांकि एक समय पुणे की टीम बड़ी आसानी से मैच जीतती हुई लग रही थी| मगर बाद में ऐसा लगा की कप्तान स्मिथ और मिस्टर फिनिशर मैच अंतिम ओवर तक ले जाकर फाइनल को रोमांचक बनाना चाहते हैं , मैच तो रोमांचक बन गया लेकिन जीत मुंबई इंडियंस को मिली | 20वें ओवर में स्टीव स्मिथ (51) और मनोज तिवारी (7) आउट हो गए। जिसके बाद क्रीज पर क्रिस्चियन और सुंदर थे, आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे, लेकिन 2 रन ही बना सके और मुंबई ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीत लिया।
इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के सामने 130 रनों का टारगेट रखा। शुरुआत में ही मुंबई की पारी लड़खड़ा गई और लगातार विकेट गिरते रहे। मुंबई की ओर से सबसे अधिक क्रुनाल पंड्या ने 47 रन बनाए। वहीं शानदार गेंदबाजी करते हुए उनादकट, क्रिस्चियन और जैम्पा ने 2-2 विकेट झटके। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।