अौरैया: हमीरपुर में रिवॉल्वर रानी की घटना को चार दिन ही बीते थे कि औरैया में भी एक और सनसनीखेज मामले ने हड़कंप मचा दिया। असलहों के बल पर महिला ने दिनदहाड़े पति को अगवा कर लिया और वैन में लादकर ले गई। युवक के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि दंपति के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है।

बिधूना तहसील के आदर्शनगर मोहल्ले में यह वारदात शुक्रवार को हुई। तीन-चार असलहाधारियों के साथ मारुति वैन से आईं दो महिलाएं बंगाली बाबू शर्मा के घर के बाहर उतरीं और अंदर घुसकर उनके पुत्र संतोष शर्मा को पकड़ लिया। असलहे के बल पर संतोष को खींचकर बाहर लाईं और वैन में डाल लिया। इसके बाद गाड़ी लेकर फरार हो गईं।

इस दौरान पूरा परिवार डर के मारे संतोष को बचाने की हिम्मत नहीं कर पाया। घटना के बाद परिजन कोतवाली पहुंचे और संतोष की पत्नी रामा, साली नीरज निवासी बेवर और 3-4 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। परिजनों ने संतोष पर जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

उनका कहना है कि रामा कई वर्षों से पति से अलग बेवर में रहती है। उसने 2012 में संतोष सहित चार अन्य परिवारीजनों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था जो कोर्ट में चल रहा है। संतोष का पैतृक गांव बेवर के अटलकड़े में है।

वहां उसके नाम जमीन, प्लॉट और मकान है। उसके तीन पुत्र और एक पुत्री हैं जो पिता के साथ ही रहते हैं। कोतवाल सुधाकर मिश्रा का कहना है कि संतोष का अपहरण नहीं हुआ है। पति-पत्नी का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामले की जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।