60 मिलियन डॉलर के नुकसान का लगाया आरोप

नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक लीगल नोटिस भेजते हुए उसपर पाकिस्तान के साथ सीरीज़ खेलने के वादे से मुकरने का आरोप लगाया है. पीसीबी का दावा है कि इससे उन्हें 60 मिलियन डॉलर का नुकसान पहुंचा है.

बीसीसीआई ने 2014 में पीसीबी के साथ एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे जिसके तहत दोनों देशों को आपस में 6 सीरीज़ खेलने थे जिसमें से चार सीरीज़ की मेज़बानी पाकिस्तान को 2015 से 2023 के बीच करनी थी.

लेकिन भारत सरकार ने एलओसी पर लगातार हो रहे संघर्षविराम के उल्लंघन से दोनों देशों के बीच आए रिश्तों में तल्खी की वजह से सीरीज़ को हरी झंडी नहीं दी.

पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान ने कहा कि मामले में कानूनी सलाह ली जा रही है क्योंकि क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है.

समझौते के तहत भारत को पाकिस्तान के साथ नवंबर-दिसंबर 2015 में सीरीज़ खेलनी थी लेकिन उसने यूएई या श्रीलंका जैसे न्यूट्रल वेन्यू में भी खेलने से इनकार कर दिया.

खान ने कहा है कि अगर बीसीसीआई ने सात दिनों के अंदर इस मामले में जवाब नहीं दिया तो इस मामले को आईसीसी की डिसप्यूट कमिटि में उठाया जाएगा.