श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के पुलवामा जिला अध्यक्ष रहे अब्दुल गनी डार को आतंकियों ने गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूत्रों के मुताबिक- डार के साथ दो पुलिसवाले थे, लेकिन वे भी उन्हें नहीं बचा पाए. आतंकियों ने डार को पास से सीने में कई गोलियां मारीं. उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिस वक्त यह घटना घटी उस समय जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती दिल्ली में मौजूद हैं. आज उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें कश्मीर के हालात की जानकारी दी. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनके साथ घाटी के खराब हालात पर बातचीत हुई है. मौजूदा हालात से बाहर निकालना जरूरी है. हर हालात में बातचीत जरूरी है. अटल बिहारी वाजपेयी ने जहां बातचीत छोड़ी थी वहीं से शुरुआत करनी है. बातचीत के लिए माहौल बनाना जरूरी है. एक ओर पत्थरबाजी और दूसरी ओर गोली के माहौल में बातचीत संभव नहीं है.