नए डीजीपी सुलखान सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी सुलखान सिंह ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है. सुलखान सिंह ने कहा, 'मैं लोगों को भरोसा देता हूं क‍ि हमारी पुल‍िस सभी से एक समान व्यवहार करेगी. राज्य में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'

उन्होंने अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रदेश में कानून का राज होगा, पुलिसवालों को काम करने की पूरी आजादी होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ काम करेगी। कोई भी अगर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, चाहे वो कोई भी। वह सत्ताधारी दल से हो या नहीं, उसे छोड़ा नहीं जाएगा, सीएम योगी आदित्यनाथ का साफ निर्देश है कि उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को पुलिस महकमे में शीर्ष स्तर पर फेरबदल करते हुए सैयद जावीद अहमद को डीजीपी पद से हटा दिया। उनके स्थान पर प्रदेश के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया।

आदित्य मिश्रा को अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के पद पर तैनात किया।

वर्ष 1980 बैच के आईपीएस सुलखान सिंह मौजूदा समय में डीजीपी प्रशिक्षण मुख्यालय के पद पर तैनात थे। महकमे में उनकी छवि तेज-तर्रार और ईमानदार अधिकारी की रही है। डीजीपी जावीद अहमद को डीजीपी पीएसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा 10 अन्य वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है।