5 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर किये गए ऑपरेशन में 3 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
लखनऊ: यूपी एटीएस ने 5 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार सुबह मुंबई, जालंधर, नरकटियागंज (बिहार), बिजनौर और मुजफ्फरनगर में ऑपरेशन किए. इस दौरान तीन व्यक्तियों को आतंकवादी साजिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

एटीएस के अफसरों के अनुसार इसके अलावा 6 अन्य व्यक्तियों से पूछताछ जारी है, सबूतों के आधार पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी.
बताया गया कि यह सूचना थी कि आतंकवादी घटनाएं करने के लिए एक गिरोह तैयार हो रहा है, जिसके कुछ अति-सक्रिय सदस्य नए सदस्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

इसके बाद दिल्ली की स्पेशल सेल, आंधप्रदेश की सीआई सेल, महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब पुलिस, बिहार पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश एटीएस ने इस आॅपरेशन को अंजाम दिया है. एटीएस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण जल्द जारी किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी कथित आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल के सदस्य हैं. ये इंटरनेट और सोशल साइट के जरिए सेल्फ रेडिकलाइज्ड हो रहे थे. इसी ग्रुप से जुड़े सदस्यों को पिछले महीने लखनऊ, कानपुर और आसपास के इलाकों से गिरफ्तार किया गया था. वहीं मामले में लखनऊ में यूपी एटीएस ने इसी ग्रुप के एक सक्रिय सदस्य सैफुल्लाह को मार गिराया था.