नई दिल्ली: आयकर विभाग की छापेमारी में यूपी के अफसर के घर से मिला 10 करोड़ कैश, 8 किलो जूलरीतस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में छापेमारी की, जिसके बाद यूपी के एक बड़े अधिकारी के नोएडा आवास से 10 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास से 8 किलो की जूलरी और 2 किलो बुलियन भी मिला है। इसे किसी भी अफसर के पास मिली अब तक की सबसे बड़ी रकम (कैश में) बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक केशव लाल कानपुर में अडिशनल सेल्स कमिश्नर हैं। आयकर विभाग ने बुधवार को भी उनके कानपुर आवास पर छापेमारी की थीं। आयकर विभाग को उनके 6 कीमती फ्लैटों की जानकारी भी मिली है। इस मामले में और जानकारी का इंतजार है।