केन्द्रीय चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयोग का अनुरोध ठुकराया

लखनऊ: लखनऊ में चुनाव आयोग ने सोमवार को पत्र जारी करते हुए कहा कि यूपी में होने वाले नगर निगम चुनाव ईवीएम से ही होंगे. इसके लिए चुनाव आयोग और प्रशासन ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. वहीं नगर निगम चुनाव के लिए ईवीएम मशीनें मध्यप्रदेश से आएंगी.

इसके लिए चुनाव आयोग ने 50 हजार बैलेट यूनिट और 25 हजार कंट्रोल यूनिट भी एलॉट कर दिया हैं. वहीं जून माह के अंतिम सप्ताह तक नगर निगम चुनाव होने की उम्मीद है.बता दें कि यूपी भर के 14 नगर निगमों कानपुर, अलीगढ़, वाराणसी, झांसी, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, इलाहबाद, आगरा, गाजियाबाद, गोरखपुर, बरेली मेरठ और लखनऊ में यह चुनाव होंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने कहा था कि चुनाव आयोग से जो हमें ईवीएम दी जाती हैं, वह 2006 से पहले की हैं. इतनी पुरानी होने के कारण उनमें दिक्कतें आने की गुंजाइश बढ़ जाती है. हमने केंद्रीय चुनाव आयोग से मांग की है कि अपग्रेड ईवीएम मुहैया कराएं.