यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग कर सरलतापूर्वक, आसानी से एवं त्वरित पेमेंट ट्रांजेक्शंस करने हेतु देश भर का सामान्य प्लेटफाॅर्म, भारत इंटरफेस फाॅर मनी (भीम) का नवीनतम संस्करण 1.3 अब गूगल प्ले स्टोर और आईओएस पर उपलब्ध है।

एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री ए.पी. होता ने कहा, ‘‘यह नया अपग्रेड, ग्राहक रेफरल बोनस और मर्चेंट इंसेंटिव स्कीम्स लाॅन्च करने की सरकार की पहल को प्रोत्साहन देने की दिशा में है। हमने भीम ऐप्प को बड़े पैमान पर स्वीकार किये जाने व इसे उपयोग में लाये जाने हेतु अधिक क्षेत्रीय भाषाएं जोड़ी हैं, उपयोगकर्ताओं के अनुभव को अधिक समृद्ध किया है और इसकी सुरक्षा विशेषताएं बढ़ाई हैं।’’