नई दिल्ली : एक तरफ भारत में स्नैपचैट की दिवानगी बढ़ती जा रही है वहीं, स्नैपचैट का भारत में अपना बिजनेस फैलाने का कोई इरादा नहीं है. स्नैपचैट के सीईओ का मानना है कि भारत बिजनस बढ़ाने के नजरिए से 'बहुत गरीब' देश है.

वैराइटी में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की उपेक्षा करने वाला यह कॉमेंट स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल ने किया है. रिपोर्ट के अनुसार इवान ने स्नैपचैट ऐप के यूजर्स बेस के ग्रोथ को लेकर 2015 में बैठक के दौरान यह बातें कहीं थी.