वोडाफोन M-Pesa को मुख्यमंत्री योगी ने किया सम्मानित
लखनऊ: लखनऊ में 14 अप्रैल को आयोजित एक विशेष समारोह में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की आदर्श ग्राम योजना को वास्तविकता के बदलने के लिए वोडाफोन M-Pesa को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने पूर्वी उत्तरप्रदेश में वाराणसी के नज़दीक नागेपुर को आदर्श गांव में बदलने के लिए चुना है। प्रधानमंत्री जी के इसी सपने को साकार करने के लिए वोडाफोन M-Pesa ने गांव के निवासियों को पारम्परिक नकदी के बजाए डिजिटल वाॅलेट M-Pesa को अपनाने एवं इसका इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी। नागेपुर अब लैस कैश गांव है! इसी के मद्देनज़र उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने वोडाफोन M-Pesa को एक्सीलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया, वोडाफोन इण्डिया की ओर से यह पुरस्कार यूपी-ईस्ट के बिजनेस हैड निपुण शर्मा ने प्राप्त किया।
वोडाफोन M-Pesa के द्वारा उत्तरप्रदेश के नागरिकों के लिए किए गए काम की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सबसे ज़्यादा आबादी वाले उत्तरप्रदेश राज्य के ऐसे ग्रामीण इलाकों तक डिजिटल एवं नकदरहित भारत का संदेश पहुंचाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है। हमें खुशी है कि उनकी यह परियोजना नागेपुर को आदर्श गांव में बदल रही है और वोडाफोन M-Pesa टीम के संयुक्त प्रयासों के चलते गांव का हर परिवार अब इस पहल से जुड़ चुका है और नकदरहित जीवनशैली का अनुसरण कर रहा है।’’








