नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद भारत ने पड़ोसी देश से सभी स्तर की वार्ता रोक दी है. भारत सरकार ने इस मामले पर सख्ती दिखाते हुए इंडियन कोस्ट गार्ड के डीजी और पाकिस्तान के मैरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी के साथ सोमवार 17 अप्रैल 2017 को होने वाली बातचीत को टाल दिया है.

पाकिस्तान मैरीटाइम एजेंसी के डीजी रियर एडमिरल जामिल अख्तर 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नई दिल्ली आने वाले थे ताकि भारत के साथ डीजी स्तर की वार्ता हो सके. सरकारी सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी पक्ष को वार्ता स्थगित करने की खबर दे दी गई है. अभी तक नई तारीख का भी ऐलान नहीं किया गया है.

सूत्रों के अनुसार, जल सचिव स्तर की वार्ता भी भारत ने स्थगित कर दिया है. पाकिस्तान की तरफ से प्रस्तावित तारीख पर भारत ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. पाक की तरफ से अप्रैल के अंत तक बातचीत का प्रस्ताव दिया गया था.