मालवण: महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग जिले के मालवण में दो लड़कियों समेत 8 छात्रों की समंदर में डूबने से मौत हो गई है. सभी छात्र कर्नाटक में बेलगांव में इंजीनयरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. हादसा वायरी बीच पर हुआ. तीन छात्रों के स्थानीय मछुआरों ने डूबने से बचाया, जिसमें से एक को गंभीर हालत में मालवण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र बेलगांव के मराठा इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि इस पिकनिक के लिये उनसे कोई इजाज़त नहीं ली गई थी।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक बेलगांव के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से 50 बच्चे पिकनिक मनाने मालवण आए थे. वायरी बीच पर स्थानीय लोगों की चेतावनी नज़रअंदाज़ करते हुए वे समंदर में गये और तेज़ लहरों ने उन्हें डुबो दिया. स्थानीय मछुआरों ने तीन छात्रों को बचा लिया लेकिन आठ बच्चों ने दम तोड़ दिया. मृतकों की उम्र 22-25 साल के बीच है. हादसा सुबह 11.30 के करीब हुआ.