नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में बाबा साहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। आज भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती है। इधर, पीएम मोदी भी नागपुर पहुंचे हैं और बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मंच से स्वच्छता का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि साल 2022 तक देश को स्वच्छ कर देंगे। पीएम मोदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे देश में पिछड़ों को आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं। हम भी ऐसा राज्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं जहां दलित और पिछड़ों का विकास होगा। अंबेडकर जयंती पर योगी बोले कि यूपी में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। हम गरीबों को न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों में बच्चों को महापुरुषों की जानकारी दी जानी चाहिए, इनके नाम से छुट्टी बंद होनी चाहिए।

हमारी सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करेगी। हम बाबा साहेब के नक्शे कदम पर चलेंगे। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दलित बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।