1090 चौराहा पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ। कामों के बोझ के कारण बढ़ते तनाव को कम करने को लेकर आज यहां 1090 चैराहा गोमतीनगर में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, म्यूजिकल बैण्ड, काव्य पाठ और तनाव के कारणों और उससे बचने के उपायों पर प्रस्तुति की गयी। पैनासियू सिस्टम्स द्वारा हुये इस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत हुये विभिन्न इन कार्यक्रमों के माध्यम से 1090 चैराहे से गुजरने वालों को बढ़ते तनाव से बचने का संदेश दिया गया। तनाव पर आधारित इस कार्यक्रम के मौके पर डायल 100 के प्रमुख राघवेन्द्र द्विवेदी, हेल्पऐज इण्डिया के ए0के0 सिंह, टी0पी0 सिंह, स्टैण्डअप इण्डिया की ममता चैहान, सिडबी लखनऊ के जीएम अनूप कुमार, रेड ब्रिगेड के संस्थापक डा0 प्रवीण, मार्स ग्रुप के संस्थापक बी0एन0 तिवारी, पीएनबी के अधिकारी, पैनासियू सिस्टम्स के चेयरमैन रंजीत सिंह, राघवेन्द्र गुप्ता व सीईओ ऋचा भदौरिया सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ नुक्कड़ नाटक से हुआ। इस नाटक के जरिये तनाव को कम करने का संदेश दिया गया। इस नाटक में इश, सावन, अनुकृति, शुभम, शिवान्तिका, रामेन्द्र, तनवी, कुशाग्र, श्रेय, दीपक, हेमन्त, नीतिश, सौरभ और नेहा ने अच्छा अभिनय कर वहां मौजूद लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे। तत्पश्चात वहां मौजूद दर्शकों के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम कर तनाव से जुड़े सवालों के उत्तर दिये गये। वहीं मौजूद लोगों में उत्साह का रंग भरने के लिये म्यूजिक बैण्ड आवाज ने भी अपनी प्रस्तुति की। इस क्रम में तनाव के कारणों और उसके निवारण को प्रोजेक्टर के माध्यम से मौजूद लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसका लोगों ने मौजूद लोगों ने लाभ उठाया। अन्त में इस कार्यक्रम का समापन बिकास मण्डल की काव्यपाठ से किया गया। पैनासियू सिस्टम्स इस क्रम में कल नौ अप्रैल को सायं पांच बजे जनेश्वर मिश्र पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। तनाव को कम करने के लिये फिटनेस पर जोर दिया जायेगा।