सुलतानपुर। योगीराज में भी कुछ अधिकारी सुधरने का नाम नही ले रहे है।
कानूनगो और उसके परिवार की दबंगई के चलते खातेदार अपनी जमीन पर कब्जा नही
पा रहा है। दबंग सरकारी और रेलवे की जमीन कब्जाने के बाद खाते की जमीन भी
निशान बना रहे है। साल भर से दौड़ रहे पीड़ित को अब योगीराज में न्याय
मिलने की आस तेज हो गई है।

मामला नगर कोतवाली के बढैयावीर का है। विनोवापुरी के रहने वाले
श्रीराम दूबे ने साल भर पहले गाटा संख्या 634 में मकान बनवाने के लिए
जमीन खरीदी थी। दााखिल खारिज होने के बाद जब श्रीराम दूबे मकान बनवाने
पहुंचे तो जयसिंहपुर में तैनात बढैयावीर निवासी कानूनगो अतुल पाल और उनके
परिवार वालों ने श्रीराम दूबे धमका कर भगा दिया। पीड़ित ने जिलाधिकारी और
एसडीएम सदर के यहां कार्यवाही के लिए शिकायती पत्र दिया। एसडीएम सदर ने
टीम गठित कर कब्जा दिलाने का लेखपाल को निर्देश दिया, लेकिन कानूनगों ने
राजस्व महकमें का फायदा उठाते हुए कार्यवाही पर विराम लगवा दिया। योगी
सरकार बनने के बाद श्रीराम ने तत्कालीन एसडीएम सलिल पटेल को प्रार्थना
पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग किया। इधर बीच एसडीएम का भी तबादला
हो गया। साल भर से कार्यवाही के नाम पर पीड़ित सिर्फ अधिकारियों के दफ्तर
का चक्कर लगा रहा है। सूत्रों के मुताबिक शुरूवाती दौर में लेखपाल ने
कार्यवाही का मन बनाया था। इसी बीच कानूनगों डीएम के पास पहुंच गया।
सूत्रों के मुताबिक कानूनगों के प्रार्थना पत्र पर डीएम ने यह लिख दिया
कि लेखपाल इस मामले में इतना इंट्रेस्टेड क्यो है। इसके बाद लेखपाल
कानूनी कार्यवाही के लिए अभी तक हिम्मत नही जुटा पाया है। श्रीराम दूबे
का कहना है कि कानूनगों के परिवार ने सरकारी और रेलवे की जमीनों पर अवैध
ढंग से कब्जा कर मकान बनवाया है। अब यह भूमाफिया उसकी जमीन पर भी कब्जा
कर लेना चाहते है। मोहल्ले में जाने के बाद उसे हत्या की धमकी देकर भगा
दिया जाता हैै। इस बावत जिलाधिकारी से बात करनी चाही गई तो उनका फोन नही
उठा।