लखनऊ : किश्वरी कनेक्ट के द्वारा आयोजित जश्ने निसवां (महिला उत्सव ) का आयोजन किया जा रहा है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान , गोमतीनगर में 8 और 9 अप्रैल को महिलाओं में जागरूकता सत्र भी आयोजित होंगे।

किश्वरी कनेक्ट कार्यक्रम जश्न व निसवां की संयोजक कुलसुम मुस्तफ़ा के अनुसार इस अवसर पर बागवानी, घर सजावट, हस्तशिल्प , कपड़े, बाग़बानी , स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी और दैनिक जीवन में काम आने वाले कार्यों का भी प्रशिक्षण और टिप्स दी जायेंगीं ।

इस कार्यक्रम का ध्येय है कि समाज विशेषकर महिलाओं के कौशल और उनकी क्षमता प्रबलित किया जाए ताकि वे अपने जीवन में कुछ काम कर सकें।

इस कार्यक्रम मैं स्त्री पुरुष और बच्चों के लिये खाने पीने,खेल कूद और अन्य मनोरंजन के अवसर भी हैं.

अवध फ़ूड और दूसरे खाने ,परिधान और घर को खूबसूरत बनाने ,सजाने के अतरिक्त स्वास्थ विशेष कर कैंसर से बचाओ और उसके इलाज की भी जानकारी दी जायेगी .

इस संबंध में कार्यक्रम संयोजक कुलसुम मुस्तफ़ा से इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है