नई दिल्ली: एयर इंडिया के कर्मी से कथित तौर पर बदसलूकी करने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर से एयर इंडिया बैन नहीं हटाएगी. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है. उधर, गायकवाड़ मुद्दे पर शिवसेना आक्रामक नजर आ रही है. शिवसेना ने एनडीए की बैठक का बहिष्‍कार करने की धमकी भी दी है.

इससे पहले रवींद्र गायकवाड़ ने आज लोकसभा में इस पूरे मामले पर अपनी ओर से बयान दिया. उन्होंने कहा कि 23 मार्च 2017 की उस घटना के लिए मैं दिल्ली आ रहा था. मेरा बिजनेस क्लास का टिकट ता लेकिन मुझे इकोनॉमी सीट में बिठाया गया.

उन्होंने उस दिन घटना के बारे में सदन को बताया है. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के स्टाफ द्वारा बदतमीजी करने पर उन्होंने एक कर्मचारी को धक्का दिया. उन्होंने कहा कि स्टाफ ने संसद और सांसदों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने इस मामले में मीडिया ट्रायल की भी निंदा की.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपराध किया वह आराम से घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं संसद से क्षमा मांगता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ सभी विमान कंपनियों ने रोक लगाई है.