मिर्जापुर: एक दिन पहले ही मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को निशाना बना चुके पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने गुरुवार को आजम खान पर हमला किया. पूर्व समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अमर सिंह ने आजम खान पर जमकर निशाना साधा और उन्‍हें पापी, दुराचारी और भ्रष्ट तक कह दिया. मिर्जापुर जिले के विंध्याचल मंदिर में गुरुवार को दर्शन करने पहुंचे अमर सिंह ने आजम खान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पता नहीं आजम खान का महिलाओं से क्या बैर है. अमर ने कहा, "आजम खान के इन बयानों को सुन कर मुझे अलाउद्दीन खिलजी याद आता है. और ये दुस्साहसी इतना है कि मुलायम सिंह का जन्मदिवस मनाकर कहता है कि दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम ने हमको फंड किया है, जिसको जो करना है कर ले. ये न हिंदू है न मुसलमान है. ये पापी है, दुराचारी है, भ्रष्ट है."

इससे पहले अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की थी. किसानों की कर्ज माफी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा था कि मौजूदा सरकार की ईमानदारी पर अखिलेश संदेह नहीं कर सकते.