लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के बाद यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव ने भी अप्रत्यक्ष तौर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके करीबियों पर निशाना साधा है.

अपर्णा यादव ने कहा है कि उनकी हार ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से नहीं, बल्कि उनके ही करीबियों की वजह से हुई है.
अपर्णा ने कहा कि अगर ईवीएम में खराबी थी तो चुनाव रद्द होने चाहिए. वैसे मेरी हार की वजह मेरे बहुत ही करीबी रहे हैं.

पत्रकारों से बातचीत में अपर्णा ने कहा, 'अपनों से जब चोट लगती है तो घाव बहुत गंभीर होते हैं. मुझे अपनों से चोट मिली है. हार कभी-कभी आपको बहुत कुछ सिखा जाता है. इस हार से मुझे भी वह चश्मा मिल गया जिससे मैं अपने और पराये की पहचान कर सकती हूं.'
शायराना अंदाज में बोलते हुए अपर्णा ने कहा, 'कश्तियां वहां आकर डूब गईं जहां साहिल करीब था.'