आसिफ मिर्जा

अमेठी। थानाध्यक्ष धम्मौर के साथ काम करने मे लेखपाल आसुरक्षित महसूस कर रहे है।यही नहीं लेखपाल थानाध्यक्ष के दुर्व्यवहार से आहट है।और कार्यवाही की मांग कर लाम बंद होते नज़र आ रहे है।
शनिवार को समाधान दिवस थाना धम्मौर मे सदर सुलतानपुर,तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी मे अप्रैल माह के प्रथम शनिवार को प्रात: दस बजे शुरू हुआ।ग्राम उधरपुर की समस्या अभिलेखो के आधार पर निस्तारण दोनो पक्षो के बात के बाद किया जा रहा था।तभी थानाध्यक्ष ने अदत व्यवहार किया।और मौजूद राजस्व कर्मी से कहा तुम कौन हो यहाँ से चले जाओ कुछ लेखपाल समझ पाते तो बात समझ मे आती लेखपाल आपस मे बात कर पुनः बैठने लगे तो थानाध्यक्ष ने कहा बाहर चले जाओ और अपमान जनक बाते कही।लेखपाल हदय राम,राकेश कुमार,जगदीश,शिव दर्शन,विवेक,सहित अपने आपको थानाध्यक्ष के साथ काम करने मे आसुरक्षित महसूस कर रहे है।किसानो के द्वारा लेखपाल के ख़िलाफ़ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी है।लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष,जिलामहामंत्री,के माध्यम से कर्मचारी कार्यवाही की मांग कर रहे है।लेखपाल थानाध्यक्ष के साथ काम करने को तैयार नहीं।राजस्व कर्मी ने तहसीलदार अमेठी प्रवीण कुमार को समस्याओं से अवगत कराया और कार्यवाही की मांग किया।सहमे लेखपाल धम्मौर थाने के गेट पर दरी बिछाई और समाधान दिवस का संचालन दो बजे तक चलाया।इस खबर से प्रशासन की जहाँ किरकिरी हुई।वही आम जनता को बोलने का मौका मिला।जिले के आलाकमान क्या फ़ैसला लेगे इस खबर पर लोग नजरे गडाये है।
तहसीलदार अमेठी प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी है।अधिकारियों से बात करने के बाद कुछ कह पाऊँगा।जबकि मामले को लेकर राजस्व कर्मियो मे रोष व्याप्त है।