लखनऊ। लखनऊ में क्रिकेट को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से तृतीय जेके पांडे (जेकेपी) ट्राफी राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत तीन अप्रैल से सुल्तानपुर रोड स्थित इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी।
जेके स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में होने वाली राज्य स्तरीय यह प्रतियोगिता पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडे के बड़े भाई जेके पांडे की स्मृति में होगी।
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडे ने बताया कि यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) से संबद्ध तथा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) के तत्वावधान में नाकआउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता में गत विजेता अखिल इंफ्रा व उपविजेता गाजियाबाद सहित भाग लेने वाली आठ टीमों को दो पूलों में बांटा गया है। प्रत्येक पूल से दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी तथा इसके बाद फाइनल में पहुंचने वाली टीमें विजेता ट्राफी तथा प्राइजमनी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
इस प्रतियोगिता के विजेता को एक लाख तथा उपविजेता को 60 हजार का नगद पुरस्कार इनाम में दिया जाएगा। वहीं मैन ऑफ द सीरीज को दस हजार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को पांच-पांच हजार तथा प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को 1100 रुपए का नगद पुरस्कार दिए जाएगा। प्रतियोगिता के सभी मैच इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे तथा 40-40 ओवरों के मैच होंगे। इस प्रतियोगिता का फाइनल नौ अप्रैल को खेला जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला हो सकते हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन तीन अप्रैल को सुबह 8:30 बजे किया जाएगा।
प्रतिभागी टीमें इस प्रकार हैं:-
पूल ए: अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब (गत विजेता), इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन, मिर्जापुर क्रिकेट एसोसिएशन
पूल बी: गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन (गत उपविजेता), क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ, मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन, वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन

टूर्नामेंट का कार्यक्रम
तीन अप्रैल: अखिल इंफ्रा बनाम इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन
चार अप्रैल: कानपुर बनाम मिर्जापुर
पांच अप्रैल: पहला सेमीफाइनल
छह अप्रैल: गाजियाबाद बनाम क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ
सात अप्रैल: मेरठ बनाम वाराणसी
आठ अप्रैल: दूसरा सेमीफाइनल
नौ अप्रैल: फाइनल