सुलतानपुर। भदैया गाव के पास भोर मे चार बजे तीर्थ यात्रियो से भरी बस खराब ट्रक मे जा टकराई जिसमे आधा दर्जन यात्रियो को काफी चोंटे आई। दो महिलाओ को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है। जबकी चार का इलाज सीएचसी भदैया पर चल रहा है।

गंगासागर पश्चिम बंगाल से उत्तराखंड को लौट रही तीर्थ यात्रियो से भरी बस संख्यि यू के 07 पी बी 076 कोतवाली देहात के लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर भदैया गाव के पास पंचर होकर खडी ट्रक मे सुबह चार बजे पीछे से जा टकराई। जिसमे उत्तराखंड की छः तीर्थ यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये। तेज आवाज सुनकर भदैया गाव के लो गो की नीद टूटी और पीडितो का दर्द व पुकार सुन सब दुर्घटना स्थल की तरफ दौड पडे। वहा पहुचते ही उम्रदराज यात्रियो को ग्रामीण बस से निकालने लगे। और तत्काल ही 100 नं व 108 एबुलेंस को फोन कर घायल तीर्थयात्रियो को तत्काल भदैया सामुदाइक स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती कराया। घायलो की पहचान सी पी मुनियार 68 पत्नी सीताराम नेहरू कालोनी देहरादून, लछ्मी रावत 67 पत्नी बच्चन सिह पी 179 नेहरू कालोनी देहरादून, श्यामलाल 45 पुत्र रामकुमार बी 43 नेहरू कालोनी देहरादून, लछ्मी रावत 63 पत्नी लाल सिह नगरीय कालोनी नेहरू कालोनी देहरादून, मुन्नी कोठारी 78 पत्नी मुरली लाल ग्राम गुदराणा रायपुर देहरादून, मंजू 55 पत्नी परमानंद केडवाल बी 43 नेहरू कालोनी धर्मपुर देहरादून उत्तराखंड। के रूप मे की गयी जिनका इलाज सीएच सी भदैया मे चल रहा है। गंभीर हालत मे चिकित्सको ने मुन्नी कोठारी व लछ्मी रावत को सर मे चोट लगने से जिला अस्पताल रिफर किया है। गैर प्रांत के व उम्रदराज होने से यात्रियो को काफी परेशानी हो रही है। फिलहाल लंभुआ थाना की पुलिस मामले मे कारवायी व जाच पडताल कर रही है।