जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के बाहरी इलाके में स्थित आर्डिनेस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) में शनिवार को भीषण आग लग गयी. इससे कारखाने में लगातार धमाके होने लगे. जिला कलेक्टर महेश चौधरी ने घटनास्थल से बताया, ‘ओएफके के एक सेक्शन से धुंआ निकलते हुए दिखाई दे रहा है और फैक्ट्री से लगातार तेज धमकों की आवाज आ रही है.’ उन्होंने कहा कि आग और धमाकों से अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है.

चौधरी ने कहा कि दमकलकर्मी फैक्ट्री की आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं. पुलिस ने घटनास्‍थल से दो किलोमीटर दूर बैरिकेडिंग की है. खबरों के अनुसार फैक्‍ट्री के एफ सेक्‍शन की बिल्डिंग नंबर 324 में यह हादसा होने की सूचना मिली है. जहां पुलगांव के लिए L-70 शेल लोड हो रहे थे. प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. पुलिस ने 2 किलोमीटर दूर से रोड को जाम कर दिया है. कलेक्टर और SP फैक्टरी के अंदर दाखिल हो गए हैं. हालांकि कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी जा रही है लेकिन अभी भी रुक रुक कर बम फटने की आवाज आ रही है.