युनिवर्सिटी आॅफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज़ (यूपीईएस) ने आज के युवाओं के लिए दो नए आॅन-कैम्पस एवं आॅफ-कैम्पस अभियानों का ऐलान किया है। अपने विद्यार्थियों को एन्टरेप्रेन्यूरशिप यानि उद्यमिता में प्रोत्साहित करने के लिए यूपीईएस ने नई प्लेसमेन्ट पाॅलिसी भी पेश की है। इस पाॅलिसी के तहत यूपीईएस उन्हें ग्रेजुएशन के दो साल बाद भी प्लेसमेन्ट में सहयोग प्रदान करेगा अगर वे किसी कारण से नौकरी ढूंढने में नाकाम रहते हैं। अपनी एक और पहल के तहत, यूपीईएस मार्च 2017 के अंत तक दिल्ली/एनसीआर के तीन इलाकों- वेव सिल्वर टाॅवर-सेक्टर 18- नोएडा, साउथ एक्स पार्ट 1 और कालू सराय- में एक्सपीरिएंस ज़ोन भी खोलेगा, जिसके द्वारा युवाओं को सही पाठ्यक्रम के चुनाव का फैसला लेने में मदद की जाएगी। यूपीईएस के काउन्सलर इन केन्द्रों में मौजूद रहेंगे और विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के अलावा उनकी समस्याआंे का भी समाधान करेंगे। युनिवर्सिटी जल्द ही दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहरों में तथा उन विद्यार्थियों के लिए भी एक्सपीरिएन्स ज़ोन खोलेगी जिनके पास पर्याप्त जानकारी एवं सही परामर्श उपलब्ध नहीं है।