सुलतानपुर। सुबह के समय दूर से नीम के पेड़ में रस्सी के फंदे में झूलती
बाडी को देख हर कोई पहली दफा में कांप उठा। लेकिन करीब जाकर लोगों ने जब
देखा तो वो लटकती हुई बाडी दो बच्चों के बाप की थी।

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के कोडरिया गाँव में रस्सी के सहारे नीम
के पेड़ से लटकती मिली बाडी परशुराम (30) की है। गाँव वालों ने बताया कि
परशुराम राम पत्नी संग शहर में रहकर पल्लेदारी (मजदूरी) करता था। उसके दो
बच्चे हैं, लेकिन आमदनी कम होने के बावजूद उसने गलत आदतें पाल रखी थी। इस
पर पत्नी से आए दिन बवाल होता था। जिस पर कुछ दिन पूर्व पत्नी से लड़-झगड़
वो दोनों बच्चों संग गाँव चला आया था। यहां वो अपने भाई के घर पर रह रहा
था।

घर से दूर ट्यूबेल के पास पेड़ से लटकी मिली बाडी

गुरुवार कोे परशुराम रोज की तरह घर पर ही खाना-पीना खाया और और सोने लेट
गया। सुबह को घर के लोगों ने परशुराम को घर में नहीं पाया तो तलाश शुरु
किया। इस बीच घर से कुछ दूरी पर उसका ट्यूबेल था जहाँ करीब में ही एक नीम
का पेड़ लगा है। परशुराम ने इसी पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदा डालकर फांसी
लगाते हुए अपनी जीवन