लखनऊ: बीएनपी परिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्रा. लि. (बीएनपी परिबा इंवेस्टमेंट पार्टनर्स की भारतीय शाखा) ने आज बीएनपी परिबा बैलेंस्ड फंड लाॅन्च करने की घोषणा की।

बीएनपी परिबा बैलेंस्ड फंड के बारे में बोलते हुए सिनियर इक्विटीज फंड मैनेजर, बीएनपी परिबा म्युच्युअल फंड, कार्तिकराज लक्ष्मनन ने कहा, ‘‘हम इक्विटी, आर्बिट्रेज एवं डेट के विविधीकृत पोर्टफोलियो के मार्फत दीर्घकालीन संपत्ति सर्जन पर केद्रित हैं। हमारे इक्विटी पोर्टफोलियो में सभी मार्केट कैप एवं क्षेत्रों की फंडामेंटल रूप से मजबूत कंपनियों का समावेश है और हमारा उद्देश्य लार्ज कैप अभिमुख पोर्टफोलियो का निर्माण करना तथा स्माल एवं मिडकैप एक्सपोजर को टार्गेट करना है। इस फंड की व्यूहनीति पर इक्विटी पर सीमित एक्सपोजर चाहनेवाले सचेत निवेशकों द्वारा विचार किया जा सकता है।’’

निश्चित आय व्यूहनीति के बारे में स्पष्ट करते हुए श्री लक्ष्मनन ने कहा कि टीम समय के साथ उचित आय निर्मित करने की दृष्टि से पोर्टफोलियो के डेट हिस्से का सक्रिय रूप से व्यवस्थापन किया जाता है।

बीएनपी परिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्रा. लि. ने डिप्टी. चीफ एक्जिक्यूटिव आफिसर एवं चीफ इंवेस्टमेंट आफिसर, आनंद शाह ने कहा, ‘‘बीएनपी परिबा इंवेस्टमेंट पार्टनर्स इंडिया हमारे ग्राहकों की निवेश जरूरत पूरी करने के लिए निरंतर नया करने के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है। बीएनपी परिबा बैलेंस्ड फंड हमारे अपने ‘बिजनेस मैनेजमेंट वैल्युएशन’ माॅडल का उपयोग करता है जिससे हमें बेहतर आय वृद्धि वाली कंपनियों की पहचान करने में मदद मिलती है। हमारा विशिष्ट निवेश दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि हम निवेशकों के लिए दीर्घकालीन मूल्य प्रदान करना जारी रखेंगे।